अब खुले में पढ़ाई करने को मजबूर नहीं होंगे ननिहाल
राजकीय इंटर कॉलेज में स्थाई रूप से बच्चों की पढ़ाई की हुई व्यवस्था
थानाभवन- खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की अस्थाई रुप से गांव के ही राजकीय के इंटर कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था हो गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन की झज्जर हालत होने के कारण भवन को ध्वस्त करा दिया गया था। जिसके कारण विद्यालय में मात्र एक कमरा शेष बचा था। कड़ाके की सर्दी में भी विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 200 से अधिक छात्र छात्राओं को खुले में ही पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा था। जिसकी सोशल मीडिया में भी खूब जमकर चर्चा हुई थी। अब बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को खुले में पढ़ाई करना पड़ रहा था। उन्होंने इस बारे में पूर्व मंत्री सुरेश राणा से बातचीत कर समस्या के समाधान की मांग रखी थी। जिसके बाद आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों को गांव में ही पूर्व मंत्री सुरेश राणा द्वारा बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज में स्थानांतरण करने का आदेश आ गया।अब अस्थाई रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज में ही होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने भी बताया कि उन्हें आज बच्चों को राजकीय इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में शिफ्ट करने का आदेश मिला है। समस्या का समाधान होने पर वह अब बहुत खुश हैं।