राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर राष्ट्र ब्यापी सामूहिक उपवास

राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर राष्ट्र ब्यापी सामूहिक उपवास


रिपोर्ट विष्णु चंसौलिया

उरई। देशभर में 60 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंतभरे जाने एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून संसद में पास करके सभी देशवासियों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाये की माँग को लेकर,देश की बात फाउंडेशन के आवाहन पर  संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले भ्रष्टाचार शिकायत अभियान भारत  के समर्थन से रोजगार आंदोलन के तहत  26 नवंबर को  गाँधी चबूतरा, कोतवाली के सामने, उरई सुबह 10 बजे से  राष्ट्रव्यापी सामूहिक उपवास

(सांकेतिक आंदोलन) आयोजन डॉ श्रद्धा चौरसिया एवं कुमार गौरव कुशवाहा द्वारा किया गया |इस आंदोलन में गाँधी डिग्री कॉलेज के छात्र नेता प्रखर बाजपेई,मुकेश राजपूत, सनेश कुमार, राठ से रामपाल वीरा ( संगठन लक्ष्य समिति सदस्य ), महोबा से महेश कुमार सोनी  ( संस्थापक भ्रष्टाचार शिकायत अभियान भारत), उरई से सौरभ सौरभ कुमार सिंह  जी ने उपवास रखकर बेरोजगारी के खिलाफ  विरोध जताया | इसके अलावा इस आंदोलन को विभिन्न प्रकार के स्थानीय संगठनों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, किसानों, अध्यापकों, छात्र छात्राओं का भरपूर समर्थन भी मिला | उपवास के दूसरे दिन 27/11/2022 को जनपद जालौन के सबसे वरिष्ठ, संघर्षशील समाजसेवी  एवं संयुक्त किसान संघर्ष समिति के संयोजक  कैलाश पाठक जी का भी समर्थन मिला | उपवास में शामिल हुए सभी साथियों का माननीय कैलाश पाठक जी द्वारा मिठाई खिलाकर उपवास तोड़ा गया | उसके पश्चात अपनी माँग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय सांसद जी को सांसद  प्रतिनिधि मा•अवध शर्मा बब्बा जी को ज्ञापन सौंपा गया | और आंदोलन का समापन किया गया| आंदोलनरत साथियों ने कहा कि यह तो एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन है अगर हमारी मांगे जल्दी ही पूरी नहीं की जाएंगी तो हम यहां धरना में निरंतर करते रहेंगे| और देश में एक नई रोजगार क्रांति का आगाज करेंगे