असंतुलित होकर फिसली बाइक, युवक गंभीर घायल

असंतुलित होकर फिसली बाइक, युवक गंभीर घायल
पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था बाइक सवार, निजी अस्पताल में भर्ती कराया
शामली। क्षेत्र के गांव सहटा के निकट बाइक के असंतुलित होकर फिसल जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर डॉयल 112 मौके पर पहुंची तथा घायल को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां हालत गंभीर होने पर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सहटा निवासी विकास पुत्र चंद्रपाल शुक्रवार की दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर नंगला स्थित अपनी ससुराल में पत्नी को लेने जा रहा था। जब वह गांव से बाहर निकलकर हाइवे पर पहुंचा तभी बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड गया और बाइक सडक पर फिसल गयी जिससे विकास सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी डॉयल 112 पर दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल विकास को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। इसी दौरान घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवक को शहर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।