पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की मांग

पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की मांग

तत्कालीन ईओ अमिता वरूण को किया था जातिसूचक शब्दों से अपमानित
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने डीएम से की कडी कार्रवाई करने की मांग

शामली। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका की तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण पर पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा की गयी गाली गलौच व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताते हुए डीएम से जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 7 अप्रैल 2016 को तत्कालीन नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण के साथ गाली गलौच तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में पीडित अधिशासी अधिकारी द्वारा शहर कोतवाली में पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भी पुलिस पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि आज दलितों की कोई भी महिला हो चाहे वह पढी लिखी हो या अनपढ, उसे घृणा की दृष्टि से देखा जाता है, इसमें चाहे काबडौत की घटना हो या फिर 2016 में अमिता वरूण का मामला हो, आज जातिवादी मानसिकता के लोग इन महिलाओं को अपमानित करते हैं और ऐसे लोों को सरकार या प्रशासन का संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि एक महिला के साथ दुर्व्यवहार या गाली गलौच होती है और वो न्याय के लिए कोर्ट में जाती है एवं 6 साल की लंबी लडाई के बाद जब न्यायालय आरोपी को कोर्ट में पेश करने को कहती है तो पुलिस उसे कोर्ट में पेश नहीं कर पाती, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो जाता है। महिला उत्पीडन खासतौर से अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीडन को शासन और प्रशासन अनदेखा कर देता है। उन्होंने डीएम से गुहार लगायी कि फरार चल रहे पूर्व चेयरमैन को तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। इस मौके पर भीम आर्मी मंडल महासवि अनुज भारती, जिला संयोजक अमित देशिया, जय कुमार, राहुल लाम्बा, गुरुदीप सिंह, विकास, राहुल, चंद्रपाल, विक्रांत, हिमांशु, जोनी, सौरभ, प्रमोद निर्वाल, शुभम, सुनील, अनिकेत, अंकित गौतम, अवनीश, बादल, सन्नी, रोहित, योगेश, पप्पन देशिया आदि भी मौजूद रहे।