महाभारत कालीन पक्के तालाब पर अवैध अतिक्रमण पर करवाई को लेकर हिंदू संगठनों की हुई बैठक।

महाभारत कालीन पक्के तालाब पर अवैध अतिक्रमण पर करवाई को लेकर हिंदू संगठनों की हुई बैठक।

इसरार अंसारी
  मवाना। नगर के हस्तिनापुर रोड पर महाभारत कालीन पक्के तालाब पर हो रहे सौंदर्य करण के चलते अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्रवाई ना होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने रोष व्याप्त है। इसी के दृष्टिगत रविवार को राष्ट्रीय हिंदू संगठन की बैठक रवि कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में झारखंडी मंदिर में संपन्न हुई जिसमें पक्का तालाब और उसके बाहर पीर और खोको के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर संगठन के लोगों के द्वारा रोष व्यक्त किया गया बैठक में संगठन की अधिकारियों के अलावा मवाना के हिंदू समाज के सम्मानित लोगों ने भी भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिंदू समाज के सभी संगठनों को मिलाकर एक कमेटी गठित की जाएगी और वह कमेटी ही एसडीएम अखिलेश यादव से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। समाधान नहीं होने पर अन्य आला अधिकारियों से से मिलकर इस विषय में बात की जाएगी । बैठक में विपुल रस्तोगी, मोहित रस्तोगी, श्यामलाल गुप्ता , अमित शर्मा, राहुल रस्तोगी, अमित गुप्ता, अभय दुबलिश, अमित रस्तोगी, मोहित रस्तोगी, पुनीत, नरेश बाला खटीक, जॉनी प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे