बाबा को पानी का गिलास देते हुए 24 वर्षीय स्वस्थ युवक का हार्ट फेल, मौत से मचा कोहराम

बाबा को पानी का गिलास देते हुए 24 वर्षीय स्वस्थ युवक का हार्ट फेल, मौत से मचा कोहराम

मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों सहित नपा अध्यक्ष पहुंचे ढाढस बंधाने

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री लोकेश वत्स की माताजी के निधन से शोकाकुल परिजनों के साथ दाह संस्कार से लौटे युवक की हृदयाघात से मौत | घर परिवार में मचा कोहराम |

समाजसेवी एवं कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन घनश्याम शर्मा का 24 वर्षीय पौत्र अमित शर्मा , अपने बाबा के साथ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री लोकेश वत्स की माता श्रीमती दर्शन देवी जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना तथा दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे | पूरी तरह स्वस्थ व निरोगी युवक अमित शर्मा पुत्र राजीव शर्मा अपने घर पर आकर बाबा को पानी देने के लिए आए तभी हार्ट फेल हो गया | 


होनहार अमित शर्मा की मौत से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई, जिसने भी सुना हतप्रभ रह गया | इस दौरान अमित की शवयात्रा में भी जनपद के विभिन्न नगरों व ग्रामों सहित आसपास के जनपदों से भी शोकाकुल वरिष्ठजन शामिल हुए | वहीं अनेक संस्थाओं ने अपने कार्यक्रम स्थगित करते हुए मौन श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की |

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी विजय पाल शर्मा रविंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, डॉ विजय चौधरी, चेयरमैन अमित राणा , प्रदेश के राज्यमंत्री केपी मलिक, पूर्व विधायक महेश, सुभाष चौधरी 84, रमेश शर्मा, डॉ प्रताप चौधरी, राधेश्याम फाइनेंस, दीपक, राजेंद्र शर्मा आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए |