रिटायर्ड फौजी ने जमीन के टुकड़े के लिए कर दी मां बेटे की हत्या दो घायल

हमीरपुर जिले के सुजानपुर के गांव वीड बगेहडा में एक रिटायर्ड फौजी ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए अपने ही रिश्तेदार मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि जमीन के इस टुकड़े का विवाद पिछले 35 साल से चला हुआ था
जो खूनी खेल में बदल गया । इसी खूनी खेल में जहां फौजी ने मां बेटे की जान ले ली वही उसी परिवार के 2 लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं दोनों ही परिवार जमीन के टुकड़े पर अपना हक जमाते हैं दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने धुआंधार फायरिंग कर दी । करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पति पत्नी के साथ खेत में काम कर रहे थे। चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था वहीं से उसने गोलियां चला दी । करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया अन्य तीनों को छर्रे लगे विमला को सुरजना अस्पताल लाया गया । जहां उसकी मौत हो गई । करण की पत्नी व पिता का इलाज चल रहा है । घटना के संबंध में एसपी अंकित शर्मा ने बताया कि जांच जारी है दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है दोनों घायल ससुर और बहू को हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है । गोली में मारे गए मां बेटे का आज पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा पुलिस ने चंचल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है इस कारण में पूरे गांव में शोक की लहर है