बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य शिव कुमार गौड ने सुनी अधिवक्ताओं की समस्याएं।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर की तहसील स्थित बार एसोसिएशन व मवाना सिविल बार एसोसिएशन द्वारा उत्तरप्रदेश बार काउंसिल के सदस्य शिव कुमार गौड़ का एसोसिएशन हॉल में अलग अलग स्वागत अभिनंदन किया गया। दरअसल शुक्रवार को उत्तरप्रदेश बार काउंडिल के सदस्य शिव कुमार गौड़ बार काउंसिल के हॉल में पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनी तथा निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान शिव कुमार गौड़ ने कहा कि समस्त अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं का एक पैनल मिला था तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्त अधिवक्ताओं को पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की गई थी। जिसको सरकार ने नहीं माना जल्द ही उक्त मांगों के लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जनवरी व फरवरी माह में प्रदर्शन किए जाएंगे तथा सरकार से स्वास्थ्य लाभ बीमा देने की मांग की जाएगी। वहीं दूसरी ओर जो मृतक अधिवक्ता है उनके मृतक आश्रित कोटे से जुड़े परिजनों को भी जल्द ही कोष से लाभ दिलाया जायेगा। अधिवक्ता समाज लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा यह समाज निरंतर जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है अधिवक्ता समाज को लगातार खतरा बना रहता है तथा कानूनी लड़ाई के लिए अधिवक्ता हमेशा तत्पर रहते हैं। मवाना क्षेत्र में भी यदि किसी अधिवक्ता को कोई समस्या होगी तो उत्तर प्रदेश बार काउंसिल उनके साथ खड़ी है अधिवक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत तथा मेहनतशील है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर असलम एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा सभी ने अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान मवाना सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवंश बैंसला, महामंत्री अब्दुल सत्तार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम एडवोकेट ,समीर त्यागी, सुरेंद्र भड़ाना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र तोमर, अशोक नागर,लेखराज सचदेवा,ललित शर्मा,शमसुद्दीन एडवोकेट,रामकृष्ण यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।