कम्प्यूटर विभाग में पहुंचे एसडीएम अखिलेश यादव अंतिम मतदाता सूची का किया अवलोकन
इसरार अंसारी
एसडीएम ने सुपरवाइजरों संग की बैठक निर्वाचन संबंधी आवश्यक गतिविधियों को सुगम करने के लिए गरुड़ ऐप का सहारा ले सभी संबंधित कर्मचारी एसडीएम अखिलेश यादव
मवाना । मंगलवार को उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर सुपरवाइजर रो के साथ एक बैठक की और इसके पश्चात कंप्यूटर रूम में पहुंचकर गरुड़ मोबाइल ऐप के माध्यम से अंतिम सूची का अवलोकन किया। बता दें कि निर्वाचन कार्य को सुगमता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम अखिलेश यादव ने स्वयं कम्प्यूटर विभाग में पहुंचकर मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद की स्थिति का अवलोकन किया। डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर सुपरवाइजरो के साथ एक बैठक भी की। कहा कि निर्वाचन संबंधी आवश्यक गतिविधियों को सुगम करने के लिए गरूड मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि गरूड मोबाइल एप के माध्यम से बीएलओ प्रत्येक मतदाता व उनके घर की जीओ टेगिंग के साथ निर्वाचन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने में जुटे हुए हैं। चुनावों में वोटर लिस्ट, इलेक्टोरल रोल आदि को और बेहतर बनाने के लिए गरूड मोबाइल एप का सहारा लेकर ही नये मतदाताओ को आधार लिंक से भी जोडे। गरूड मोबाइल ऐप के माध्यम से पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया होने से दस्तावेजों के प्रयोग में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर हर मतदाता की अब टैगिंग की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विकसित डिटिजल एप गरुड (जीएआरयूडीए) में ब्लॉक लेवल आफिसर (बीएलओ) मतदाता के घर-घर पहुंचकर सभी प्रकार की जानकारी डिजिटल एप में फीड कर रहे हैं। निकाय चुनाव की दृष्टिगत मंगलवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने सुपरवाइजर के साथ एक बैठक की। इस मौके पर तहसीलदार आकांक्षा जोशी, हैड लिपिक अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।