वर्षों से मठाधीश बने बैठे पालिका कर्मियों की शह पर नगर में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा

वर्षों से मठाधीश बने बैठे पालिका कर्मियों की शह पर नगर में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा

जनपद में चाइनीज मांझे से कई लोगों के शिकार होने के बावजूद प्रशासन बेखबर स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने की है परंपरा प्रशासन की अनदेखी से कही हो ना जाए नगर में कोई चाइनीज मांझे का शिकार,,,
 मवाना इसरार अंसारी। प्रदेश सरकार की तमाम प्रतिबंधों के बावजूद नगर में चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिससे मेरठ जनपद में आए दिन दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं मकर सक्रांति से पहले ही चाइनीज मांझा बेचने वाले व्यापारियों ने चाइनीज मांझे का स्टॉक लगा लिया है पालिका में वर्षों से जमे मठाधीश पालिका कर्मियों की शह पर नगर में चाइनीज मांझा की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है लेकिन आला अधिकारियों का इस और जरा भी ध्यान आकर्षित नहीं है । बता दें कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के चलते अलग-अलग हादसों में मेरठ जनपद में 3 अलग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और इस दिन पतंग उड़ाने की परम्परा है लेकिन प्रतिबंधित चीनी मांझे से जनपद में हो रहे हादसों को लेकर लोगों की धड़कने बढ़ा दी है हालांकि मवाना क्षेत्र में अभी इस प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया है बीते वर्ष पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने डीएम के आदेश पर नगर में चाइनीज मांझे बेचने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कसा था लेकिन पालिका में वर्षों से जमे मठाधीश पालिका कर्मियों के द्वारा सूचना लीक होने पर नगर में चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गए थे जिसके चलते छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही करते हुए पालिका कर्मियों ने थोड़ा बहुत चाइनीज मांझा जप्त कर अपनी इतिश्री कर ली थी। लेकिन उसके बाद आज तक चाइनीज मांझा बेचने वाले व्यापारियों को लेकर प्रशासन अनजान बना हुआ है