नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने की भागीदारी, प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
आज पूरे देश मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही।यूँ तो योग हमारी पुरातन विधा है पर बीते नौ वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रतिनिधित्व मे इसे काफी प्रोत्साहन मिला है।आज भारत सहित विश्व के तमाम देश हमारी प्राचीन स्वास्थ्य विधा का अनुसरण़ कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
सं.सू/ब्यूरो महेंद्र राज
मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9.वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में योगाभ्यास करने के पूर्व योग साधकों,प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि योग भारतीय मनीषियों की तरफ से विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक अनमोल उपहार व माध्यम है।यह भारतीय ऋषि परंपरा से प्राप्त ऐसी विधा है जो शरीर और मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखती है।उन्होंने वैश्विक मंच पर योग की पुर्नप्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योग की महत्ता को अंगीकार कर आज दुनिया के लगभग दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़ कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।