कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
उन्नाव
आसीवन क्षेत्र में देर रात कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर स्वजन बेहाल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा हैदराबाद निवासी कादिर (22) बुधवार रात किसी काम से अपने छोटे भाई आदिल (20) पुत्र जाकिर के साथ बाइक से कानपुर गया था। देर रात घर लौटते समय मियागंज चौराहे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान करा स्वजन को घटना की जानकारी दी। शव देख कोहराम मच गया।