सडक दुर्घटना में बाइकों पर सवार तीन युवक घायल

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सोमवार को दो बाइकर्स आपस में भिड गए , जिसमें तीन युवक घायल हो गए।
मवीकलां के रिहान और जाकिर बाइक पर सवार होकर बडागांव से खेकड़ा की ओर आ रहे थे। तभी दुर्गापुरी शाहदरा के राहुल की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें वे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार दिलाया। दोनो पक्षों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।