रालोद ने मनाई बाबा साहब की जयंती, जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर बोले– बाबा साहब ने वंचितों को दिलाया हक

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने की। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा कि, बाबा साहब, न सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने दलित, शोषित और वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। उनके संघर्षों के कारण आज हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम किसी भी हालात में अपने लक्ष्य से पीछे न हटें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रालोद बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज में समानता और न्याय की अलख जगाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और सामाजिक समरसता के लिए काम करें। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'जय भीम' के नारे लगाकर माहौल को गौरवमयी बना दिया। रालोद कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर बोले– बाबा साहब ने वंचितों को दिलाया हक
बागपत। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष गुर्जर ने की। इस अवसर पर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ. सुभाष गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब न सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने दलित, शोषित और वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। उनके संघर्षों के कारण आज हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम किसी भी हालात में अपने लक्ष्य से पीछे न हटें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रालोद बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज में समानता और न्याय की अलख जगाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और सामाजिक समरसता के लिए काम करें। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'जय भीम' के नारे लगाकर माहौल को गौरवमयी बना दिया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, उनके योगदान और विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पार्टी के जिला, नगर व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिनमे मास्टर सोमपाल,बृज मोहन शर्मा, डॉ जगपाल सिंह, योगेन्द्र गिन्दू, देविन्दर यादव,रोजुद्दीन चैयरमेन, ठा अजयवीर,अजहर खान, डॉ शकील, मोंटी चौहान, अमित जैन,राहुल धामा, प्रेम कश्यप सभी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने बाबा साहब के जीवन, उनके योगदान और विचारों पर प्रकाश डाला।