रिया दांगी ने शिमला में आयोजित नेशनल ब्रीच ग्रेपलिंग में जीता गोल्ड, लुहारी में हर्ष, बधाई हेतु लगा तांता

रिया दांगी ने शिमला में आयोजित नेशनल ब्रीच ग्रेपलिंग में जीता गोल्ड, लुहारी में हर्ष, बधाई हेतु लगा तांता

••ग्रामीण और भाकियू प्रधान ने बडौत से लेकर लुहारी गाँव तक स्वागत जुलूस की घोषणा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।तहसील क्षेत्र के लुहारी गांव की बालिका ने शिमला में संपन्न हुई नेशनल ब्रीच ग्रेपलिंग में गोल्ड हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया।वहीं रिया दांगी के द्वारा गोल्ड जीतने पर गांव लुहारी में भारतीय किसान यूनियन प्रधान के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजीव दांगी के प्रतिनिधि राजीव दांगी के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 

रिया दांगी ने हिमाचल प्रदेश के छोटा शिमला में अपने खेल का जलवा कायम करते हुए नेशनल बीच ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद बागपत का नाम रोशन किया है । बागपत के लुहारी गांव की लाडली बेटी रिया द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उत्साहित ग्रामीणों ने उसके गांव आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ बडौत नगर से लेकर गांव तक जोरदार स्वागत किये जाने की घोषणा की है। बताया कि, रिया दांगी को उसके काफिले के साथ नगर से गांव तक ले जाया जाएगा और सम्मान के साथ ग्रामीण उनका स्वागत करेंगे। दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन प्रधान, संगठन ने निर्णय लेते हुए कहा कि, रिया के गांव आगमन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी उसका स्वागत करेंगे।