हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बावजूद ऊंचे दामों पर बिक्री के लिए हरियाणा से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है। यह कार्रवाई रविवार तड़के एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर मटरिया अंडरपास के पास की गई। पुलिस ने दो लग्जरी कारों से 40 पेटियों में रखी 492 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है।
नाकाबंदी में पकड़ाया गिरोह
प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मटरिया अंडरपास पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान दो लग्जरी कारों को रोका गया। तलाशी में कारों से हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
दो तस्कर गिरफ्तार
कारों में सवार तस्करों की पहचान रवींद्र (निवासी रामनगर, सोनीपत) और मनदीप सिंह (निवासी बावड़ गांव, सोनीपत) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बिहार में शराब की ऊंची कीमतों के कारण वे वहां शराब बेचने के लिए यह खेप मोतिहारी ले जा रहे थे।
तस्करी का तरीका
तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट और कार पर 'एयरफोर्स' का स्टीकर लगा रखा था। उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी शराब की खेप बिहार पहुंचा चुके हैं।
कार्रवाई और जांच
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। शराब और दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कार मालिक समेत अन्य जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।