चित्रकूट - जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सरकारी जमीनों में किए गए अवैध कब्जों का किया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर दुबारा अवैध कारोबार के दौरान अवैध कारोबार की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की रूपरेखा से संबंधित।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज नगर पंचायत राजापुर के अंतर्गत जिला पंचायत एवं नगर पंचायतों के जमींदारों के व्यवसाय को लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं सराय तालाब का औचक दृश्य किया।
जिलााधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा को निर्देश दिए कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जमीन एवं जिला पंचायत की जमीन का सीमांकन कराकर देखें और जो जिला पंचायत तथा नगर पंचायत की जमीन सरिया तालाब के पास लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं सीमांकन करकर उन्होंने सीधे हटा दिया है कि जिन लोगों को आवास के लिए अपना हक दे दिया है, उनका भी हस्ताक्षर कर लिया जाएगा और जो तालाब की जमीन पर मकान बने हुए हैं, उनका भी कब्जा कर लिया जाएगा, अवैध मकान को हटा दिया जाएगा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर से कहा कि इस तालाब का डीपीआर बनाकर सुंदर बनाते हैं और जो कांजी हाउस के पास अवैध कब्जा कर लेते हैं उसे भी हटा दिया जाता है और जमीन खाली करकर जिला पंचायत और नगर पंचायतों को सौंप दिया जाता है,जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया कि जो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नई इमारत बनी है उसका तकनीकी परीक्षण करकर देखें कि यह संचालन करता है या नहीं अगर संचालित करने योग्य है तो इसमें शामिल पुराने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से पथन-पाठन का कार्य में पासपोर्ट जारी करें, जिलाधिकारी ने लेखपाल को सख्त निर्देश दिया है कि जो शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे हैं, उन पर कब्जा कर लिया गया है, अगर अगली बार घूमते हुए मुझे शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली तो मैं आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगत सिंह, शासी नगर अधिकारी पंचायत बी एन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी एवं लेखपाल प्रदीप तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट- रामेंद्र सिंह