चित्रकूट- दंगा नियंत्रण हेतु चित्रकूट पुलिस ने किया मॉक ड्रिल कर अभ्यास।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कुशल दिशा-निर्देशन में आगामी होली एवं शब ए बरात त्यौहार को दृष्टिगत रखते आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के लिये पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी* के पर्यवेक्षण में थाना पुलिस बल द्वारा बलवा/दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास करते हुए सुमेर सिंह द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल की 10 पार्टियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं मुख्य आरक्षी आर्मोरर राम महेश द्वारा एण्टी राइड गन, गैस गन एवं पम्प एक्शन गन को हैण्डलिंग करने एवं प्रयोग करने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया की विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन (गैस गन), हैंड ग्रेनेड, सैल आदि के प्रयोग का पूर्वाभ्यास भी किया गया । मॉक ड्रिल के दौरान दंगाइयों/बलवाइयों पर प्रयोग करने वाले एंटी राइट गन, टीयर स्मॉक गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं इनके प्रयोग करने के तरीके के बारे में अवगत कराया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सकें।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कर्वी शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर दंगा नियंत्रण हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया । जिसमें कर्वी शहर के मिश्रित आबादी/हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों एवं अन्य सम्पूर्ण क्षेत्र को 03 जोन व 06 सेक्टर में बांट कर समस्त महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की डियूटियां खड़ी की गयी एवं मोबाइल पार्टियां भी बनाकर पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के तरीके सिखाये गये तथा रिहर्सल के दौरान भीड़/दंगाइयों को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीकों का अभ्यास कराया गया । पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा नियंत्रण के अभ्यास को किया गया ।
दंगा नियन्त्रण मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स राजकमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान श्री अनुज कुमार मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, समस्त थाना/चौकी प्रभारी मय थाना पुलिस बल के उपस्थित रहे ।