सगवारा-(चित्रकूट) कोऑपरेटिव एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा सर्धूआ योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में साधन समिति लोहदा ग्राम सगवारा में झंडारोहण किया गया।

कार्यक्रम की सुरूआत करते हुए अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा सर्वप्रथम तय समय ध्वाजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।
वही कार्यक्रम मे आये सभी सम्मानित किसान भाईयो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा की की सबसे बड़ी समस्या किसानों को है इसलिए मैं जब तक अध्यक्ष रहुंगा आप लोग मेरा पूर्ण सहयोग लें आपकी हर समस्या का पूर्ण निदान करूंगा एवं समिति के अंदर आने वाले समस्त ग्रामों के नागरिकों को पूर्ण सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा की किसान भाइयों को खाद लेने में हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए हम उप केंद्र बनाएंगे जिसमें लोहडा पटवारिया और पनौटी होगें जिससे किसान भाइयों को एक ही जगह पर लाइन लगानी नहीं पड़ेगी और अलग-अलग उप केंद्रों से वह खाद खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई केसीसी बनवाएं उसमें किसी की भी जमीन बंधक नहीं होगी और जहा जरूरत हो वहा मै आपकी मदत के लिए हर तरह से आपके साथ हू।
इस अवसर पर कोऑपरेटिव एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा सर्धूआ योगेन्द्र सिंह,भाजपा यूवा अध्यक्ष पहाड़ी आदित्य सिंह रघुवंशी,भाजपा सक्ती केंद्र संयोजक राम सरन उर्फ रज्जू सिंह एवं वरिष्ठ एवं सम्मानित किसान लवदीप सिंह,छोटू यादव, मिठाई लाल गर्ग, कामता गर्ग, शिवबली सिंह, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, रज्जन सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश सिंह, जय नरेश सिंह, संजीव सिंह, रामेन्द सिंह, राम निरंजन दु्वेदी, राजन दुवेदी, राम सुजान पांडे, संगम पांडे, श्याम मूरत पांडे, लवलेश शुक्ला, मेवालाल यादव, रामप्रकाश पाल, छेदीलाल पाल, मोती रैदास, गोरेलालरैदास, मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट-रामेन्द्र सिंह