चित्रकूट-चित्रकूट पुलिस द्वारा किया गया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश - भारी मात्रा में शस्त्रों के साथ दो अरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट-चित्रकूट पुलिस द्वारा किया गया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश  - भारी मात्रा में शस्त्रों के साथ दो अरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए शस्त्र निर्माण करने वाले दो आरोपियों को भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली के दिन प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी अपनी थाना टीम के साथ शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमणशील थे। इस दौरान अवैध शस्त्र निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे आरोपी उमादत्त विश्वकर्मा पुत्र स्व मोहनलाल विश्वकर्मा निवासी फुलवारी मजरा सरधुवा व दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र स्व रामहित विश्वकर्मा निवासी ग्राम लोहदा थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे, अर्द्धनिर्मित तमंचे, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुये। अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुन्नीलाल, चन्द्रमणि पाण्डेय, शिवमणि मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय, आरक्षी ललित सोनी, आरक्षी चालक राहुल पुरी, अतुल मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति सिंह व महिला आरक्षी रचना प्रजापति शामिल रहे।