चित्रकूट -जिलाधिकारी ने सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में की समीक्षा बैठक।

चित्रकूट -जिलाधिकारी ने सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में की समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में मैसर्स मैनहार्ट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के आर्किटेक्टो ने बताया कि चित्रकूट में सिटी डेवलपमेंट प्लान की शुरुआत मई 2022 से किया गया था जिसमें विभिन्न बैठक करके लोगों से सुझाव आपत्तियां प्राप्त करके निस्तारण किया गया है, इसमें पार्क पेयजल विद्युत संपर्क मार्ग सीवर प्लांट रानीपुर टाइगर रिजर्व कृषि पर्यटन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसपोर्ट रूट सेफ्टी इको टूरिज्म के अंतर्गत रिसॉर्ट गणेश बाग का सुंदरीकरण सिटी बस का प्रावधान मंदाकिनी नदी रिवर रीजूवेशन ट्रामा सेंटर आयुर्वेदिक नेचुरल पैथी सेक्टर विश्वविद्यालय मॉडल गौशाला लक्ष्मण घाट बरूवा डैम कोठी तालाब का सौन्दरीकरण ट्रांजिट हब नेचुरल फार्मिंग हेल्थ एवं एजुकेशन पर प्रगति आदि का प्लान तैयार किया गया है, इसके साथ ही चित्रकूट धार्मिक नगरी है बाल्मीकि जी ने भी रामायण लिखी थी तथा तुलसीदास जी की नगरी राजापुर में भी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण में चित्रकूट का वर्णन किया गया है अयोध्या से चलकर राम वन गमन मार्ग का चित्रकूट में अंतिम पड़ाव भी है। धार्मिक क्षेत्र एवं पर्यटन के दृष्टिगत भी प्राक्कलन तैयार किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि इस सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें अगर आप लोग कोई सुझाव देना हो तो उसे उपलब्ध कराएं ताकि इसमें शामिल कराया जा सके उन्होंने आर्किटेक्टो से कहा कि राजापुर तुलसी मंदिर के पास यमुना नदी एवं मंदाकिनी गंगा का भी प्रस्ताव बनाएं मंदाकिनी दर्शन के लिए उप जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए गए हैं की मंदाकिनी गंगा की भूमि का सीमांकन कराकर अवगत कराएं यात्री धर्मशाला अलग-अलग क्षेत्रों से लिए जाएं ईकोटूरिज्म में प्रभागीय वनाधिकारी के साथ बैठकर प्रस्ताव तैयार कराएं तथा मैनेजमेंट टीम से वार्ता करके डीपीआर बनाकर उपलब्ध कराएं अगर सर्वे में कोई सहयोग की आवश्यकता हो तो बताएं उस पर कराया जाएगा अच्छी तरह से डीपीआर तैयार करके बीसी भी कराएं।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम, सहायक कोषाधिकारी 

 अवधेश प्रताप सिंह सहित अवर अभियंता साडा एवं संबंधित अधिकारी एवं आर्किटेक्ट मौजूद रहे।