गौवंश प्रेमी व समाजसेवी धनपाल गुर्जर की हृदयाघात से मौत

गौवंश प्रेमी व समाजसेवी धनपाल गुर्जर की हृदयाघात से मौत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | बरनावा गांव में समाजसेवी व गौवंश प्रेमी पूर्व प्रधान धनपाल सिंह गुर्जर की मंगलवार रात हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी। मूल रूप से चंदायन गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान धनपाल सिंह गुर्जर को वर्ष 1985 में डीएम ने प्रधान पद के लिए नामित किया था। 

काफी लंबे समय से बरनावा में रह रहे तथा सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले समाजसेवी धनपाल गुर्जर को गौवंश से विशेष लगाव था, जिसके लिए उन्होंने बरनावा दाहा मार्ग चंदायन मोड़ पर स्वामी शिवाननंद सरस्वती गौशाला भी स्थापित की थी तथा बरनावा में भी बेसहारा गौवंश को पालते और उनकी देखभाल करते देखा जाता रहा।

देर रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी,उनके स्वजन उन्हें बडौत के एक अस्पताल में लेकर पहुचे, जहॉ से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना से बरनावा व चंदायन गांव में शोक छा गया। सूचना पर क्षेत्र से काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल पेपला, विनोद कुमार, जाहिद प्रधान, कुंवर मोहम्मद अली हर्रा, जरीफ प्रधान, नूरहसन, गंभीर, सनव्वर फौजी, नवाब, सहदेव धनोरा, संजय त्यागी, ईनाम कुरैशी, विक्की आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।