कुत्तो से घिरा और घायल बारहसिंघा हिरण सुरक्षा के लिए स्कूल में घुसा , अलाव से गर्माहट पाते ही भागा

कुत्तो से घिरा और घायल बारहसिंघा हिरण सुरक्षा के लिए स्कूल में घुसा , अलाव से गर्माहट पाते ही भागा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | जिवाना के जंगल में बुधवार सुबह एक बारहसिंघा हिरण पर कुत्तों ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल होकर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में घुस गया। 

माखर पुलिस चौकी के पास जिवाना के जंगल मे कुत्तो के हमले में घायल बारहसिंघा हिरण जीवन रक्षा के लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में घुस गया, जहां उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स व शिक्षकों ने उसे एक स्थान पर बैठाकर सर्दी से बचाव के लिए अलाव भी जलाया तथा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी। 

इस बीच सर्दी दूर होते ही करीब आधा घंटे बाद हिरण वन्यकर्मियों के आने से पहले ही तेज छलांग लगाकर स्कूल के गेट से होकर जंगल मे भाग गया। इस दौरान स्कूल में प्रवेश कर रहे छात्र छात्राएं भी बाल बाल बच गए।