चित्रकूट-विद्यार्थी परिषद ने फूंका बिहार के सीएम का पुतला।
चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहाडी नगर इकाई ने मंगलवार को बिहार सरकार के विरोध में मुख्यमंत्री नितीश सरकार का पुतला दहन किया। जिला सहसंयोजक तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि बिहार के आरा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्व विद्यालय की अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बिहार सरकार के आदेश पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया। छात्रों की आवाज दबाना निन्दनीय कृत्य है। इस मौके पर नगर मंत्री अभय सिंह, सह नगर संगठन मंत्री अजय भरद्वाज, उपेन्द्र गुप्ता, कृष्णा, अमरदीप, मुदित कुमार, शुभम चतुर्वेदी व अंश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।