भारत का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों की सहायता तो दूर, हैमर थ्रो ही चोरी कर लिये

भारत का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों की सहायता तो दूर, हैमर थ्रो ही चोरी कर लिये

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध कराना तो दूर उनके सामान पर बुरी नजर के चलते हल्के भारी वजन के आधा दर्जन हैमर ही चुरा लिए गए | चोरी से आहत खिलाड़ी बिना प्रैक्टिस के ही मायूस हो गये तथा बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया |

बता दें कि,श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के हजारों रुपये कीमत के हैमर थ्रो बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये। खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है।

बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में दर्जनों खिलाड़ी हैमर थ्रो से स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओ की तैयारियां करते हैं। खिलाड़ी प्रेक्टिस करने के बाद हैमर थ्रो डाकखाने बे बराबर में संदीप पुत्र अशोक के घेर में रख देते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन हैमर थ्रो चोरी कर लिए | शुक्रवार की दोपहर खिलाड़ी जब प्रेक्टिस करने के लिये आये ,तो उन्हें घटना का पता चला। 

खिलाड़ियों को प्रेक्टिस कराने वाले कोच सतेंद्र कुमार ने बताया कि ,इससे पहले एक महीने पहले भी हैमर थ्रो चोरी हो चुके हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब पचास हजार रुपये है।