मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र (कोल्ड चैन) भगीपुर पर किया गया ध्वजा रोहण।

मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र (कोल्ड चैन) भगीपुर पर किया गया ध्वजा रोहण।

एटा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ विकास खण्ड शीतलपुर एटा के मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र (कोल्ड चैन) भगीपुर पर 15 अगस्त के पावन पर्व पर डा0 नकुल राना, चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रातः 10 बजकर 15 मिनट पर ध्वजा रोहण किया गया, ध्वजारोहण के उपरान्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तथा महापुरूषों के सम्मान में नारे लगाये गये। 15 अगस्त का पावन पर्व क्यों मनाया जाता है। इस पर डा0 नकुल राना ने विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री श्यौराज सिंह, प्रतिरक्षण अधिकारी, श्रीमती प्रेमलता सक्सैना, स्वास्थ्य निरीक्षिका, श्रीमती रविश सक्सैना, पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षिका, मयंक शर्मा, प्रदीप गुप्ता सुपरवाइजर, श्रीमती शालिनी (सी0एच0ओ0), करिश्यमा (सी0एच0ओ0) श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती शान्ती देवी के अतिरिक्त आशायें यज्ञवती, मनीषा, शोभा, राजकुमारी, राधा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।