राष्ट्रीय लोक अदालत का 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को होगा आयोजन
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा(सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उक्त के अनुपालन में विकास गुप्ता, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एटा की अध्यक्षता में एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के साथ समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज, एटा के मध्य विश्राम कक्ष सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा में आज दिनांक 03 फरवरी 2025 को सायं 04.30 बजे सम्पन्न की गयी, जिसमें समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज, एटा को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार-XI, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिल कुमार-VII, श्री मंगल देव सिंह, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती आंचल राना, युगल चन्द्र चौधरी, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित मणि त्रिपाठी, आशुतोष खरवार, अभिषेक कुमार, रजत शाहू, श्रीमती मेहा, श्रीमती चारू सिंह, अर्पित त्यागी, सुश्री गरिमा आर्य, सचिन कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, एटा एवं योगेश कुमार, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा आदि उपस्थित रहें।