जमीनी विवाद में हुई मारपीट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव कई लोग हुए घायल दो गिरफ्तार।

जमीनी विवाद में हुई मारपीट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव कई लोग हुए घायल दो गिरफ्तार।

एटा। थाना कोतवाली देहात के नगला जगरूप में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई एवं पथराव भी हुआ। राजस्व विभाग एटा की टीम जो मौके पर नाप तौल करने गयी थी, ने अचानक मारपीट, पथराव होने और लाठी डंडे चलने की स्थिति में जेसीबी सहित किसी तरह भाग कर जान बचायी। इस दौरान पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। दो पक्षों के बीच मारपीट में एक 3 साल की मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हुई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात क्षेत्र में एक पक्ष के शहीद पुत्र शरीफ अपनी जमीन पर काम करवा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत होने पर लेखपाल राजकुमार ने जाकर काम रुकवाया था। इस दौरान राजस्व विभाग के लोगों ने भी विवादित ज़मीन की नापतौल की थी। सूचना पर मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, राजस्व विभाग की टीम, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, सीओ सिटी, इन्स्पेक्टर कोतवाली देहात कई थानों के फ़ोर्स के साथ पहुंच गए और स्थिति पर बमुश्किल काबू पाया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि नगला जगरूप में ज़मीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इस मामले में दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।