श्रीमद्भागवत कथा, भक्तों की रक्षा को धरा पर आते है भगवान् : बृजेश कृष्ण महाराज

श्रीमद्भागवत कथा, भक्तों की रक्षा को धरा पर आते है भगवान् : बृजेश कृष्ण महाराज

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे के श्रीसैन भक्त मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक ब्रजेश कृष्ण महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया और कहा कि, भगवान धरती पर जब भी आते हैं ,केवल और केवल भक्तों का उद्धार करने के लिए और राक्षसों का अंत करने के लिए आते हैं।

कथाव्यास ने बताया कि, जब जब होई धरम की हानि, बाढ़हीं असुर अधम अभिमानी, करहीं अनीति जाई नहीं बरनी, सीदहीं विप्र धेनु सुर धरणी, यानि जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है अधर्म बढ़ता है। गौ हत्या होती है। संत ब्राह्मण और मठ मंदिरों को कष्ट पहुंचाया जाता है ,तब तब वह परमपिता परमात्मा धर्म की रक्षा करने हेतु और भक्तों का उद्धार करने हेतु इस धरा धाम पर आते हैं और भक्तों की रक्षा करके दुष्टों को दंड देते हैं।

कहा कि,सदैव धर्म की राह पर चलना चाहिए। जो भी धर्म की राह पर चलते हैं ,भगवान उनकी रक्षा करने हेतु आते हैं। भगवान अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हैं। भगवान भक्तों के हैं और भक्त भगवान के हैं ऐसा समझकर आपको जो भी अच्छा लगे ,वैसा ही कार्य करें।