खेकड़ा के युवा खिलाड़ी व लखनऊ में कांस्टेबल संदीप यादव ने भाला फेंक में जीता गोल्ड , नेशनल किया पक्का

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कानपुर में आयोजित स्टेट एथेलेटिक चैम्पियनशिप में खेकड़ा के युवा खिलाड़ी संदीप यादव ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता तथा नेशनल प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया। संदीप की सफलता पर कस्बे में हर्ष का माहौल है।

कस्बे के अहिरान मौहल्ला निवासी सूर्यप्रकाश यादव के पुत्र संदीप यादव लखनऊ के इंटौजा थाने में हेड कास्टेबल हैं। संदीप भाला फेंक के नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडी हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीत चुके हैं। रविवार को कानपुर में आयोजित 32वीं यूपी मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में लखनऊ पुलिस टीम में शामिल संदीप यादव ने भाला फेंक में शानदार स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता, जिसके आधार पर संदीप का चयन फरवरी में पूना में होने वाली नेशनल एथेलेटिक प्रतियोगिता के लिए भी हो गया। संदीप की सफलता से कस्बे में हर्ष का माहौल है।