धुम्रपान निषेध दिवस ,सीएचसी पर ली गई धुम्रपान से दूर रहने की शपथ, मरीजों को किया जागरूक

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।सीएचसी पर बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस के तहत इससे दूर रहने की शपथ ली गई।साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को धूम्रपान से होने वाली हानियां गिनाई।
सीएचसी पर बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि धूम्रपान और सिगरेट का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक है। सिगरेट के सेवन से हृदय, फेफडों पर नकारात्मक असर पड़ता है। कैंसर, मधुमेह, नपुंसकता और गर्भवती महिलाओं में भ्रूण को जोखिम हो सकता है।
बता दें कि,सिगरेट से होने वाले जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और सिगरेट-बीड़ी की आदत से छुटकारा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नो स्मोकिंग डे मार्च के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है। इस साल नो स्मोकिंग डे 2024 की थीम बच्चों को तंबाकू प्रोडक्ट्स से बचाना है। सीएचसी प्रभारी ने स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को धुम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलाई। डा अरविंद मलिक, डा ताहिर, डा वंदना, डा प्रियंका कंसाना, संजीव सांगवान, संजय शर्मा, आरिफा तबस्सुम आदि मौजूद रहे।