रंग बिरंगी होली यानि दुल्हेंडी 25 को , बंद रहेंगी नशीले पदार्थों की दुकानें

रंग बिरंगी होली यानि दुल्हेंडी 25 को , बंद रहेंगी नशीले पदार्थों की दुकानें

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। रंगबिरंगी होली पर यानि 25 मार्च की दुल्हेंडी को रंग अबीर गुलाल से मनाने वालों के बीच शराब या अन्य प्रकार के नशा करने वाले हुड़दंग न मचा दें, इसके लिए जिला प्रशासन सजग। जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रकार के नशे से संबंधित रिटेल व होलसेल की दुकानों को 25 मार्च में बंद रखने के किए आदेश। 

अपने आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि, इस एक दिन की दुकान बंदी के लिए कोई प्रतिफल भी नहीं मिलेगा तथा न ही अनुज्ञापन शुल्क में कोई छूट देय होगा।