वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं बाल सरंक्षण इकाई एटा द्वारा आज आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं बाल सरंक्षण इकाई एटा द्वारा आज आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि निदेशालय महिला कल्याण उ०प्र के आदेश के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को वीर बाल दिवस सप्ताह का आयोजन वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं बाल सरंक्षण इकाई एटा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें संरक्षण अधिकारी सुखवीर सिंह, आंकडा विश्लेषक अमन जैन आउटरीच कार्यकर्ता अंकित दिवाकर व विद्यालय का स्टॉफ पदमेंदर वाष्र्णेय, पंकज जैन, शैलेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम सर्वप्रथम माई भारत पोर्टल पर बच्चों का पंजीकरण के विषय में सूचित किया गया इसके साथ ही वेवसाइट पर भारत प्रतिज्ञा दिलवाई गयी इसके साथ ही बच्चों को वीर बाल दिवस मनाये जाने का उद्देश्य बताया गया कि आज ही के समय में सिख समुदाय के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्रों फतह सिंह, एवं जोरावर सिंह को मुगल शासकों के द्वारा सर हिंद नामक स्थान पर जिंदा चिनवा दिया गया। जिसे दोनों बच्चों के द्वारा बडी वीरता पूर्वक स्वीकार किया । सभी बच्चों को अपने माता पिता गुरूजन के द्वारा सिखाये जाने वाले आर्दश विचारों को स्वीकार करना चाहिए।