उद्धारकर्ता के रूप में हुआ प्रभु यीशु का जन्म :- संतोष पांडेय
सेंट मार्क चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व
हाथरस । 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया । क्रिसमस पर जनपद के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क डायसिस ऑफ आगरा चर्च नार्थ इंडिया में एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया । प्रार्थना सभा के दौरान हर आयुवर्ग के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला । सुबह से ही गिरजाघर में लोगों की भीड़ जुटी रही । मसीह समुदाय के अलावा अन्य लोग भी कैंडल जलाने एवं प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए दिनभर चर्च में पहुंचते रहे । इस दौरान गिरजाघर के आस पास मेले सा नजारा देखने को मिला। सेंट मार्क चर्च में क्रिसमस की विशेष धूम रही। प्रार्थना सभा में मसीह समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चर्च के फादर व डायसिस ऑफ आगरा डीन रेव संतोष पांडे ने बाइबल में वर्णित पाठों के आधार पर बताया कि आदि में वचन था और वचन परमेश्वर के साथ था और वचन परमेश्वर । सब कुछ उसी के द्वारा उत्पन्न हुआ है और जो कुछ उत्पन्न हुआ है उसमे से कोई भी वस्तु उसके बिना उत्पन्न नही हुई । उन्होंने कहा कि यीशु मसीह मानव के रूप में पृथ्वी पर पाप ग्रस्त लोगों को पाप से मुक्त कराने के लिए अवतरित हुए थे । विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यशु मसीह को धन्यवाद दिया गया क्रिसमस को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर देखा गया। सांता ड्रेस सहित आकर्षक परिधानों में सजे बच्चों का उत्साह देखने को मिला। क्रिसमस पर बच्चों के बीच उपहार भी बांटे गए। इस अवसर पर गिरजाघर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया ।क्रिसमस को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर रहा । लोगों में चर्च में पहुंचकर कैंडल जलाकर प्रभु यीशू से शांति और समृद्धि की कामना की तथा घर-घर जाकर एक दूसरे को बधाइयां देने के साथ साथ पकवान भी खिलाये गए । प्रार्थना सभा के बाद एक सामूहिक प्रतिभोज का भी आयोजन किया गया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्लेक चंद डेविड मसीह विनोद दिलसुख प्रकाश मास्टर रोबट राजीव राज राजकुमार बेनवाल राजीव आजाद एडविन अल्फ्रेड विनोद दिलसुख सुनीता दास अजय राज विनय काका मोनिका मसीह रौनक वीरू शिवराज ओमप्रकाश बैंक वाले नरेश बेनवाल मोंटू मसीह विकास राजपूत सुधा सिंह रोजी विल्सन मसीह मनीषा मसीह सोनिया राज आदि के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
मंडल ब्यूरो अनिल चौधरी