बेटे से मिलने मम्मी पापा गये पूना,चोरों ने कमरे का ताला तोड़ लगाया चूना

बेटे से मिलने मम्मी पापा गये पूना,चोरों ने कमरे का ताला तोड़ लगाया चूना

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। अपने बेटे के पास पिछले पंद्रह दिन से पूना चले जाने की भनक लगते ही चोरों ने मकान के कमरे का ताला तोडा व सेफ में रखे गहने व दूसरे कीमती सामान पर किया हाथ साफ | भाई ने फोन पर दी चोरी की सूचना |


मुलसम गांव में अज्ञात चोरों ने ओमकार पुत्र मिठ्ठन के मकान का ताला तोड़कर सेफ में रखे सोने चांदी के जेवरात व एक एलसीडी चोरी कर ली। बताया गया कि, ओमकार अपनी  पत्नी को लेकर 15 दिन पूर्व अपने बेटे अजीत उर्फ सचिन के पास पूना गया हुआ है। शनिवार सुबह जब ओमकार का छोटा भाई हरपाल उधर गया ,तो उसने देखा, कि मकान के एक कमरे का ताला टूटा पड़ा था | जब वह कमरे में गया, तो वहां सेफ का भी ताला टूटा मिला। ओमकार के भतीजे अंकित ने इसकी जानकारी अपने ताऊ को पूना फोन पर दी। 

ओमकार ने बताया कि, सेफ में सोने चांदी के जेवरात थे ,जो वापिस आने के बाद ही सही बता पाएंगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी करने में जुटी है। थानाध्यक्ष दोघट नंद किशोर ने बताया कि ,एलसीडी चोरी होना बताया जा रहा है।