रुपये पैसे के अभाव के कारण नहींं, लक्ष्य की प्राप्ति में आधे अधूरे मन से लगना ही असफलता का कारण : डा रामकरण शर्मा

रुपये पैसे के अभाव के कारण नहींं, लक्ष्य की प्राप्ति में आधे अधूरे मन से लगना ही असफलता का कारण : डा रामकरण शर्मा

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने बच्चों को दिए केरियर बनाने के टिप्स

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में कैरियर काउंसलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध युवा वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को शिक्षा और कैरियर को लेकर महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामकरण शर्मा का स्वागत और अभिनंदन करते हुए किया गया।

उन्होंने कहा कि ,यदि जीवन में सफलता के मुकाम पर पहुंचना चाहते हो, तो पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा ,इसके पश्चात् स्वयं को स्वाध्याय पर केंद्रित करें ।दावा किया कि, रुपये पैसे का अभाव, किसी की पढ़ाई को बाधित नहींं कर सकता,आपके अंदर एक जज्बा होना चाहिए। 

कहा कि,यदि आप इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक या अन्य किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं, तो हृदय में दृढ़ संकल्प धारण करें । इसके लिए अपनी आदतें और दिनचर्या भी बदलें ।अच्छे मित्रो का संग करें । साथ ही माता-पिता और शिक्षकों के प्रति समर्पण का भाव आपको ऊंचाई की तरफ लेकर जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेने और सकारात्मक सोच को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधु, अभिप्राय भारद्वाज, शिवांग तोमर आदि ने सटीक उत्तर दिए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य केके त्यागी से छात्रों से डॉ रामकरण शर्मा के जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संचालन प्रबन्धक दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अमित जांगिड़, राजकुमार शर्मा, हरेंद्र तोमर, ज्योति कोरी, संतोष शर्मा, ऋतु तोमर, बृजेश शर्मा, आकाश विकास आदि  शिक्षक भी मौजूद रहे।