बकाया बिजली बिल वसूली अभियान, कनेक्शन काटे जाने से गुस्साए युवक ने साथियों संग मिलकर की गाली गलौज

बकाया बिजली बिल वसूली अभियान, कनेक्शन काटे जाने से गुस्साए युवक ने साथियों संग मिलकर की गाली गलौज

सरकारी काम में बाधा का आरोप लगाते हुए 4 को किया नामजद

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। बकाया वसूली तथा नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए निकली बिजली विभाग की टीम को विरोध का सामना करना तो आमबात है, लेकिन वसूली न होने पर कनैक्शन काटने के उच्चाधिकारियों के आदेश के पालन करने पर गाली गलौज और मारपीट तक की नौबत आने लगी है |

कस्बे के 33/11 पर तैनात अवर अभियंता संतोष कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ,कस्बे में राजस्व वसूली का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत कस्बे के एक उपभोक्ता पर विद्युत विभाग का 30842 रुपए बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया। तभी उपभोक्ता परिजनों में से एक युवक ,अपने तीन चार साथियों के साथ पहुंचा और भद्दी -भद्दी गालियां देने लगा तथा सरकारी काम में बाधा डालते हुए जबरदस्ती कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगा। 

जेई संतोष कुमार के कनेक्शन जोड़ने से मना करते ही ,उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख पीड़ित जेई ने पुलिस को सूचना दी और उन लोगों से अपनी जान बचाई। पीड़ित ने चार व्यक्तियों को नामजद करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौज एवं जबरदस्ती दबाव बनाकर कनेक्शन जोड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि ,तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।