जन्मदिन एक दूजे के चेहरे पर मलकर नहीं, जरूरतमंद के साथ मनाएं

जन्मदिन एक दूजे के चेहरे पर मलकर नहीं, जरूरतमंद के साथ मनाएं

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के अभियान को लोगों ने सराहा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जन्मदिन की खुशियों को आलीशान होटलों में पार्टी , मोमबत्ती बुझाओ और केक काटकर शामिल लोगों के चेहरों पर मलने की अपसंस्कृति से हटकर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने जन्मदिन समारोहो को अभावग्रस्त और जरुरतमंदों के बीच मनाने के निर्णय से संगठन से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अपनाना भी शुरू कर दिया है |

आज इस कड़ी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में मुख्य सदस्य अक्षय जैन का जन्मदिन छपरौली रोड के पास स्थित झुग्गी झौपड़ियों के बच्चों और उनके परिवारों के बीच रहकर मनाया गया तथा उनके दिल से निकली हजारों हजार शुभकामनाओं से कृतज्ञता भी व्यक्त की गई |

इस दौरान सबके चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी तथा अक्षय जैन ने इसे एक ऐसा हार्दिक प्रसन्नता देने वाला अनुभव बताया कि, जिसको बयां नहीं किया जा सकता | इकट्ठा हुए सभी जरूरतमंद बच्चों को केक काटते समय उनके मुख से निकली शुभ कामनाओ अपार आनंद मिला, वहीं बच्चों को केक वितरित करने से उनकी खुशी और भावनात्मक जुडाव से अपनत्व बढता गया |बताया कि, जन्मदिन मनाने की जो खुशी ,इन बच्चो के साथ मिली ,वो खुशी अलग ही महसूस हुई और इच्छा है कि हम सबको जन्मदिन ऐसे ही मनाना चाहिए |

 इस मौके पर अध्य्क्ष वन्दना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता विकास गुप्ता ऋषभ जैन अक्षय जैन आदि ने बताया कि, संगठन द्वारा जन्मदिन मनाओ अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है तथा बहुत से लोगों ने संगठन से भविष्य में अपने जन्मदिन समारोह को मनाने की पेशकश की जाने लगी है |