8 फरवरी को निःशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन

ब्यूरो रमेश बाजपेई
लालगंज रायबरेली। स्वामी दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा स्व0 उमानाथ गुप्त की पुण्य स्मृति में 8 फरवरी बुधवार को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि यह शिविर प्रातः 9 बजे से बाईपास स्थित डिवाईन लाईट इंग्लिस स्कूल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के कुशल चिकित्सको द्वारा मरीजो का परीक्षण कर मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये चिन्हित किया जायेगा। चिन्हित मरीजो को चिकित्सालय की बस द्वारा चित्रकूट ले जाने के साथ उन्हे आपरेशन कर वापस तीन दिन बाद शिविर स्थल पहुंचाया जायेगा। श्री भदौरिया ने मरीजो से अपील की है कि शिविर में आने वाले मरीज अपने साथ आधार कार्ड व गर्म कपडे आदि लेकर अवश्य लेकर आये। जिससे आपरेशन हेतु जाने पर उन्हे परेशानियांे का सामना न करना पड़े।