एसडीएम के आदेश पर पालिका के शौचालय की साफ -सफाई का कार्य हुआ प्रारंभ।

एसडीएम के आदेश पर पालिका के शौचालय की साफ -सफाई का कार्य हुआ प्रारंभ।


मवाना इसरार अंसारी। मोहल्ला मुन्नालाल में काफी समय से बंद चली आ रही सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई का कार्य एसडीएम के आदेश पर शुरू हो गया। मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने शौचालय का निरीक्षण भी किया तथा लोगों को शीघ्र ही शौचालय शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि बीते दिनों भारती महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक ने कार्यकर्ताओं एवं मुन्ना लाल के नागरिकों के साथ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को पत्र देकर शौचालय की साफ सफाई शुरू कराने की मांग उठाई थी इस पर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया गया था। मंगलवार को आज पालिका के सफाई अध्यक्ष मनोज घाघट के साथ चरणदास ,देवेंद्र, प्रेम ,रानी ,हरिकिशन ,सतीश ,राजीव ,मनोज ,फुल सिंह ,आदि सफाई कर्मचारियों ने सामुदायिक शौचालय पहुंचकर साफ-सफाई शुरू कराई।
इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव जैन सामुदायिक शौचालय पहुंचे और लोगों को सिंगिरी शौचालय शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। उधर भारती महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन ने बताया की बालिका के सामुदायिक शौचालय काफी समय से बंद पड़ा हुआ था लोगों की शिकायत पर साफ सफाई व्यवस्था शुरू हो गई है तथा शीघ्र शौचालय को सुचारु रुप से चालू कराया जाएगा। इस दौरान मुन्नालाल मोहल्ले के दर्जनों नागरिक एवं व्यापारी भी मौके पर उपस्थित थे।