हर मां बाप का फर्ज है कि अपने बच्चों को दीनी दुनयावी तालीम जरूर दें (कारी मोहम्मद यासीन)

हर मां बाप का फर्ज है कि अपने बच्चों को दीनी दुनयावी तालीम जरूर दें (कारी मोहम्मद यासीन)


 ब्यूरो इसरार अंसारी। फलावदा क्षेत्र के बातनौर गाँव में मदरसा जामियाअरबिया नूर उल उलूम मे सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की निजामत हाफिज सलीम फलावदा व सदारत कारी उबैदुर रहमान कैली ने की। जलसे मे मौलाना मुजीबुर्रहमान सकौती, कारी मईनुद्दीन रुहासा, कारी यासीन सरधना, हाफिज मोहम्मद आमिर मुफ्ती आशिक,कारी कामिल फलावदा, हाफिज याकूब मेरठ, मौलाना मुस्तफा बातनौर, कारी ताहिर, कारी उबैदुर रहमान कैली,  मुफ्ती यामीन मेरठ, व सरधना विधानसभा के विधायक अतुल प्रधान ने शिरकत की। कारी मोहम्मद यासीन ने  इजलास ए आम को खिताब करते हुए कहा कि मुसलमानों को अपने बच्चों को अच्छी तालीम देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हर मुसलमान मां-बाप का फर्ज है कि वह अपने बच्चे को दीनी व दुनियावी तालीम दे। मौलाना सरफराज  ने कहा कि मुसलमानों को अपने अखलाक अच्छे रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्लाह के हुकुम और नबी के रास्ते पर चलकर दुनिया भी कामयाब होगी और आखिरत भी  कामयाबी होगी। कारी उबैदुर रहमान ने कहा कि आपस में प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए।कारी ताहिर ने कहा कि हमे अपने बड़ों का अदब करना चाहिए।और अपने छोठो से  प्यार करना चाहिए। मौलाना मुजीबुर्रहमान ने कहा कि हम सबको अपने वालीदेंन का अदब करना चाहिए अपने मां-बाप की नाफरमानी नहीं करनी चाहिए ।मां बाप की नाफरमानी से अल्लाह नाराज होता है। उन्होंने कहा कि मां बाप के कदमों के नीचे जन्नत है। जिसके मां बाप नाराज हैं उससे अल्लाह नाराज है। मुफ्ती मोहम्मद यामीन कासमी  ने देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ कराई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सजाउद्दीन मलिक, कारी आबिद रेहमानी, मास्टर जाकिर, नवाजिश, मोहम्मद साकिब ,शोएब, इकरामुद्दीन,डॉ रऊफ,सुहेल मंसूरी,महरूदीन, हाफिज  मिनहाज बड़ा गांव,कारी मोहम्मद ताहिर, आदि लोग मौजूद रहे।