पुलिस की मुठभेड़ में लूट करने वाला बदमाश हुआ लंगड़ा

पुलिस की मुठभेड़ में लूट करने वाला बदमाश हुआ लंगड़ा

- घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया

थानाभवन- फोटोग्राफर से लूट करने वाले बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए भर्ती कराया है। वही मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

3 मार्च 2023 थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी रजनीश फोटोग्राफर के साथ 3 बदमाशों ने फोटोग्राफर को आतंकित करते हुए उस समय लूट कर ली थी जब वह पास के ही गांव अलीपुरा से जन्मदिन से वापस अपने गांव लौट रहा था। लूट की घटना हसनपुर लुहारी गांव के पास इस्माइलपुर के जंगल में की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका था। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थानाभवन पुलिस को खुलासा करने का जिम्मा सौंपा गया। क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि फोटोग्राफर रजनीश से लूट करने वाले एक आरोपी आबिद गांव सोंटा रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके कब्जे से कैमरा एवं मोबाइल आदि बरामद हुआ था। वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान मसावि कुतुबगढ़ मार्ग पर फोटोग्राफर से लूट करने वाले नफीस पुत्र इदरीश गांव सोंटा रसूलपुर को घेर लिया। नफीस ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायर में पुलिस की गोली नफीस के पैर में जा लगी। देर रात्रि हुई मुठभेड़ में घायल नफीस को थानाभवन अस्पताल में भर्ती कराया। वही क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाश नफीस के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ है। नफीस के ऊपर इससे पहले भी करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश शेरू मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।