बाध मूँज किसानों की खुशहाली के लिए सरकार संकल्पित : डा०आरए वर्मा

*बाध मूँज किसानों की खुशहाली के लिए सरकार संकल्पित : डा०आरए वर्मा* *नवीन बाध मंडी का उद्घाटन पांचोपीरन में समारोह पूर्वक किया गया* *बाधमंडी निर्माण के लिए सांसद वरुण गांधी ने दिया था 50 लाख से अधिक धन* सुलतानपुर,पांचोपीरन में मंगलवार को नवीन बाधमंडी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने फीता काटकर किया। बाध मूँज कल्याण समिति सुल्तानपुर की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद के संयोजन में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा बाध मूँज कारोबार को सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) में शामिल किया है। यह कारोबार फले - फूले किसान खुशहाल हो इसके लिए सरकार संकल्पित है।विशीष्ट अतिथि डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने मंडी शुभारंभ होने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा बाध मूँज किसानों के विकास के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजबहादुर बिंद ने निषाद समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा।कार्यक्रम की संयोजक रेखा निषाद ने आए हुए अतिथियों व समाज के लोगों का आभार प्रकट किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया 2016 में तत्कालीन सांसद वरुण गांधी ने बाधमंडी बनाने के लिए सांसद निधि से 50 लाख रूपए से अधिक धन दिया था।जनपद के लगभग 1 लाख से अधिक लोग बाध एवं मूँज से बनने वाले उत्पादों में संलिप्त हैं।यहां पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बाध कारोबार होगा।इसके पहले अतिथियों,प्रधानों व निषाद समाज के लोगों का स्वागत अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर किया गया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, रेनू तिवारी,वृंदा प्रसाद निषाद, रमेश निषाद, प्रधान राजेश निषाद, जैसराज निषाद, संतोश निषाद,छोटे प्रधान, शंभू निषाद, सर्वेश निषाद, हजारी निषाद, गंगाराम निषाद,रवि निषाद रामदयाल निषाद, कुसुम निषाद, किरण निषाद,उमेश पहलवान, नंदलाल निषाद, गुड्डू प्रधान, राम जनम निषाद, विक्रम निषाद,बाध व्यवसायी संजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों किसान व बाध कारोबारी मौजूद रहे।

बाध मूँज किसानों की खुशहाली के लिए सरकार संकल्पित : डा०आरए वर्मा
*बाध मूँज किसानों की खुशहाली के लिए सरकार संकल्पित : डा०आरए वर्मा* *नवीन बाध मंडी का उद्घाटन पांचोपीरन में समारोह पूर्वक किया गया* *बाधमंडी निर्माण के लिए सांसद वरुण गांधी ने दिया था 50 लाख से अधिक धन* सुलतानपुर,पांचोपीरन में मंगलवार को नवीन बाधमंडी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने फीता काटकर किया। बाध मूँज कल्याण समिति सुल्तानपुर की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद के संयोजन में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा बाध मूँज कारोबार को सरका