स्काउट गाइड की शिक्षाओं से शारीरिक, बौद्धिक व‌ सामाजिक गतिविधियों में सहयोग व मिलती है अनुशासन की सीख:बलजीत आर्य

स्काउट गाइड की शिक्षाओं से शारीरिक, बौद्धिक व‌ सामाजिक गतिविधियों में सहयोग व मिलती है अनुशासन की सीख:बलजीत आर्य

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ ,जिसमें छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां सिखाई गई।

शिविर का शुभारंभ स्कूल संस्थापक प्रो‌बलजीत सिंह आर्य ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, स्काउट्स की गतिविधियों से शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित होने तथा अनुशासन और लक्ष्य के प्रति संकल्पित होने का भाव जागृत होता है, जो आत्मविष्वास, आत्मसम्मान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता, शिक्षा व मनोरंजन के क्षेत्र में आवश्यक है। 

हिंदुस्तान स्काउट गाइड प्रदेश सचिव डॉ मनोज सिंधी ने छात्र-छात्राओं को स्काउट का इतिहास, अर्थ, उत्पत्ति व उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग, ताली बजाना, सिंहनाद, सेल्यूट करना, हाथ मिलाना तथा खतरों से बचने के उपाय बताए। निदेशक डॉ अनिल आर्य, डॉ‌ सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, योगाचार्य जितेंद्र उज्ज्वल, अश्वनी तोमर ऋषिपाल सिंह, मंजू तोमर आदि मौजूद रहे।