पुलिस का बड़ा एक्शन: 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार।

पुलिस का बड़ा एक्शन: 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार।

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।

कार्रवाई का विवरण

1. थाना राजापुर:

उपनिरीक्षक इमरान खान और उनकी टीम ने परास गांव निवासी नरेन्द्र सिंह (पुत्र माता सिंह, जनपद बांदा) को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।

2. थाना मऊ:

उपनिरीक्षक शाहनबाज खाँ और आरक्षी मनीष यादव ने ग्राम दुबारी से रामू केवट और बब्बू केवट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक शिवपूजन सरोज और उनकी टीम ने ग्राम दुबारी के ही निवासी शिवकुमार आरख (पुत्र रामनरेश आरख) को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया।

कानूनी कार्रवाई

सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस की चेतावनी

चित्रकूट पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।

रिपोर्ट: चित्रकूट ब्यूरो