एटीएम कर्मचारी से 15 लाख की लूट प्रकरण में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

एटीएम कर्मचारी से 15 लाख की लूट प्रकरण में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।


मवाना इसरार अंसारी। एटीएम कर्मचारी से 15 लाख की लूट प्रकरण में थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी है। बता दें कि शुक्रवार को देर शाम  बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बायपास एनएच 119 पर पिस्टल की नोंक पर एटीएम कर्मचारी से 15 लाख रुपए की नकदी लूट ली थी। लूट की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे। और घटना की जानकारी ली। वही शनिवार को काइम ब्रांच ने कर्मचारी से पूछताछ कर बदमाशों के हुलिए की जानकारी ली और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताते चले कि शुक्रवार को मेरठ गंगा नगर निवासी इंडिया वन एटीएम कंपनी के मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर कविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि उनका कर्मचारी नंदन पुत्र पदम निवासी ईशापुरम मेरठ एटीएम में कैश डालने के लिए लाया था। पहले उसने मवाना व बहसूमा में दो एटीएम मशीन चेक की थी। उसके पश्चात वह फलावदा में कैश डालने के लिए बाइक के द्वारा बहसूमा से मवाना खुर्द बाईपास एनएच 119 पर ग्राम खेड़ी मनिहार फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पीछे से आए बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए हथियारों की नोक पर पीड़ित को रोक लिया और 15 लाख कैश से भरा बैग लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। कर्मचारी नंदन ने बताया कि उसने फोन से 112 नंबर पर लूट की सूचना दे दी थी। सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सीओ गंगानगर के अलावा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर आदि मौके पर पहुंच गए थे। उधर, लूट की घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी हैं। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर बदमाशों को ढूंढने में जुटी हुई है। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।