आत्महत्या प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिजनों ने किया थाना प्रभारी का घेराव,,,,, सीओ आशीष शर्मा के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत तीन दिन का पुलिस को दिया अल्टीमेटम नहीं तो आला अधिकारियों के कार्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।

आत्महत्या प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिजनों ने किया थाना प्रभारी का घेराव,,,,, सीओ आशीष शर्मा के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत तीन दिन का पुलिस को दिया अल्टीमेटम नहीं तो आला अधिकारियों के कार्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।


  ब्यूरो इसरार अंसारी। बहसूमा मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव अस्सा मैं एक माह पहले कुछ लोगों पर फैसला के दबाव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।जिसमें उसने एक पत्र पर 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करते हुए फांसी लगा ली थी। एक माह होने पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते थाना प्रभारी को घेरते हुए परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ मवाना ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुए शांत किया।पीड़ित ने थाने पर चेतावनी दी है। कि यदि 3 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों के यहां अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि बीते एक माह पहले गांव अस्सा निवासी मनोज कुमार ने पड़ोसियों से तंग आकर एक तहरीर थाने पर दी थी। लेकिन पड़ोसियों ने फैसले का दबाव बनाया जिससे परेशान होकर मनोज ने एक सुसाइड नोट पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर आत्महत्या कर ली थी जिसमें पीड़ित ने नामजद बिट्टू उर्फ भूपेंद्र पुत्र महेंद्र,मिथुन पुत्र भोगा, प्रिंस पुत्र फतेह, मिंटू पुत्र नरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई थी। लेकिन एक माह होने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। और ना ही गिरफ्तारी की है। जिसके चलते मृतक के परिजन कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर थाना पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया पीड़ित का कहना है। कि एक माह होने पर भी पुलिस न कोई कार्रवाई न गिरफ्तारी की है। जिससे आक्रोशित होकर थाने पर जमकर हंगामा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर पहुंचे  सीओ मवाना आशीष शर्मा ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पीड़ित एवं ग्रामीण ने प्रशासन को तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे उच्चाधिकारियों के कार्यालय पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।