सुन्हैड़ा से कांवड लेने गया युवक हरिद्वार में गायब , नहीं लौटा अब तक ,परिजनों ने कोतवाली को दी सूचना

सुन्हैड़ा से कांवड लेने गया युवक हरिद्वार में गायब , नहीं लौटा अब तक ,परिजनों ने कोतवाली को दी सूचना

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव से कांवड़ लेने गया युवक हरिद्वार में लापता हो गया, उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है, परिजनों को सताने लगी अनहोनी की आशंका ।

क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला शौकेन्द्र साथियों के साथ 12 जुलाई को गांव से डाक कावड़ मंडली के 35 युवकों के साथ हरिद्वार गया था ,सभी को कावड़ लानी थी। हरिद्वार से बाकी सभी युवक तो गांव वापिस आ गए लेकिन, शोकिंद्र रहस्मय ढंग से लापता हो गया। उसके चाचा राजबीर ने वापिस लौटे बाकी युवकों के हवाले से बताया कि, वह 14 जुलाई को हर की पैडी से कुछ सामान लाने की बात कहकर गया था‌ लेकिन ,काफी इंतजार के बाद वापिस नहींं आया। फोन भी बंद आता रहा। सूचना मिलने के बाद से परिजन उसकी तलाश में जुटे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। चाचा ने कोई अनहोनी की आशंका के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस के साथ खेकड़ा कोतवाली पुलिस से भी शोकिन्द्र की तलाश कराने की गुहार लगाई है।