विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मेरठ के भामोरी की बेटी थी सपना

ब्यूरो डा योगेश‌ कौशिक

दोघट। रहतना गांव में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर सीओ बड़ौत मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप।

मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के भामोरी गांव निवासी सुंदर की पुत्री सपना (26) की शादी रहतना गांव निवासी सोनू पुत्र ब्रह्मपाल के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। सपना के एक बेटा दक्ष व बेटी गोलो है। रविवार को सपना का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला। उसके गले में चुनरी से फांसी का फंदा लगा हुआ था तथा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। 

सूचना पर सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम, थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर मृतक महिला के पिता सुंदर, फुफेरा भाई अंकुर, अमित, संदीप, प्रदीप, मनीष, अंकुश पहुंचे। 

फुफेरे भाई अंकुर ने बताया कि ,सपना को ससुराल वाले दहेज के लिए काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। सामाजिक तौर पर ससुराल वालों को समझाया गया, लेकिन वे नहीं माने। आरोप है कि, ससुराल वालों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या की है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे पर लटका दिया। जब तक वे पहुंचे , तब तक ससुराल वाले फरार हो चुके थे। 

सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने बताया कि, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।