मणिपुर में हिंसा और हैवानियत, सपा महिला सभा जिलाध्यक्षा डा सीमा यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी | समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा सीमा यादव के नेतृत्व सपा महिला व पुरुष सगंठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई हैवानियत व लगभग तीन महीने से मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध में बालैनी स्टैड से मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाला।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा सीमा यादव ने कहा कि ,मणिपुर लगातार तीन महीने से सगंठित हिंसा से झुलस रहा है, जो वहां की राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की विफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है | मणिपुर में हिंसक भीड द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाना समाज व सरकार को शर्मसार करने वाली घटना है और इस प्रकरण में बरती गई लापरवाही सरकार की निष्क्रियता का प्रमाण है | समाजवादी महिला सभा ने मांग है कि, तत्काल प्रभाव से मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया जाए।
कैंडल मार्च मे प्रमुख रुप से राजेन्द्र यादव,राहुल यादव ,दौलतराम कृष्णा यादव ,सुनीता यादव, सलमान खान, मोनिक बाल्मीकि,शमीम, हेमा, खुश, अफसरी,खुशबु, अनीता कश्यप, रेश्मा निशा ,सुषमा सलमा ,वकील ,एकता समेत बडी संख्या में सपा से जुड़ी महिलाओं व पुरुषों ने भागीदारी की ।